हापुड़। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के द्वारा साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर के कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गढ़ स्तुति सिंह के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम हापुड़ ने बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने और आम जनता को इससे सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
साइबर अपराध का शिकार हुए सलमान सैफी ने बताया कि उसके द्वारा किसी ऑनलाइन कंपनी में पैसा लगाना था। जिसकी वजह से उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया। जिसमें सलमान के अकाउंट से एक लाख अस्सी हजार रुपये की धनराशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी। जिसके बाद सलमान सैफी ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और शिकायत दर्ज करते ही सलमान को तुरंत मदद मिली व कार्यवाही हुई।
इस ऑनलाइन फ्रॉड को हल करने की जिम्मेदारी साइबर सेल के एसआई सचिन कुमार को मिली। एसआई सचिन कुमार ने चंद दिनों में ही सलमान सैफी के साथ हुई ऑनलाइन फ्रॉड के तहत हुई एक लाख अस्सी हजार की ठगी के रुपयों को सलमान के अकाउंट में वापस मंगाया। साइबर पुलिस टीम के द्वारा किए गए अथक प्रयास से यह सफलता मिली है। पीड़ित सलमान सैफी ने थाना हापुड़ देहात पहुंचकर हापुड़ देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार और साइबर सेल के एसआई सचिन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि ऐसे अभियान जनता के साथ हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए चलाए जा रहे है। जिन लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है उनके शिकायत पत्र के आधार पर कार्यवाही करते हुए लोगों के ठगी हुए रुपए वापस दिलाए जा रहे हैं। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।