जनपद हापुड़ पुलिस ने अलग अलग पीड़ितों के खोए व चोरी हुए 16 मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने पीड़ितों के मोबाइल तलाश कर उन्हें सुपुर्द किए।
कुछ दिनों से पुलिस को मोबाइल चोरी व गुम होने की शिकायत मिली। जिस पर एसपी दीपक भूकर ने सर्विलांस व कोतवाली पुलिस टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर सर्विलांस के माध्यम से चोरों की खोजबीन की।
इस दौरान पुलिस को 16 मोबाइल मिले। जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। रविवार को एसपी दीपक भूकर ने कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों को उनके मोबाइल वापिस लौटाए। जिस पर वह खुश नजर आए। साथ ही हापुड़ पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की। वहीं हापुड़ एसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का ईनाम दिया है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक 16 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा उन्हें वापिस लौटा दिया गया है। जबकि फोन चोरी करने वाले गिरोह की भी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।