हापुड़ में नगर कोतवाली व थाना देहात पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर तीन घरों में छापा मारकर अवैध पटाखा फैक्टरियों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में बने-अधबने पटाखे, विस्फोटक सामग्री और पटाखे बनाने के उपकरण जब्त किए हैं। बरामद पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
प्रदूषण पर नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से दीवाली के दौरान पटाखों के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से सख्ती बरती हुई है। बता दें कि जिले में पुलिस की तरफ से पटाखे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में पटाखा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही भी लगातार जारी है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार, अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास स्थित मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान शानू उर्फ शाहनवाज निवासी मोहल्ला गद्दापाड़ा पुराना बाजार रहमानिया मदरसा के पास व मंसूर निवासी मोहल्ला कानून गोयान पुराना बाजार मस्जिद के पास के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपये की कीमत के बने, अधबने व विस्फोटक सामग्री व पटाखे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
उधर, नगर कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह व सिकंदरगेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान ने मोहल्ला मदरसा सादात स्थित एक मकान पर छापा मारकर आरोपी कासिम निवासी मोहल्ला मदरसा सादात को गिरफ्तार कर यहां से बड़ी मात्रा में बने, अधबने पटाखे, पटाखे बनाने के उपकरण बरामद किए। वहीं नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मोहल्ला मोती कालोनी में छापा मारकर यहां से आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बने व अधबने पटाखे बरामद किए हैं। मकानों में ही दिवाली के लिए इन पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस इस धंधे से जुड़े बाकी लोगों की भी तलाश में जुटी है।
हापुड़ में अवैध पटाखों का निर्माण का काम काफी पुराना है। पाबंदी के बावजूद हापुड़ के सैंकड़ों परिवार चोरी छिपे इस धंधे से जुड़े हैं। जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे यह कारोबार और तेज हो जाता है। जिले में लगातार पटाखों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसके बावजूद इस कारोबार पर अंकुश नहीं लग रहा है। पाबंदी के बावजूद जिले के साथ आसपास के क्षेत्र में पटाखों की बिक्री जारी है। इन पटाखों की सप्लाई ऑन डिमांड की जाती है। इसके लिए ही इनका भंडारण किया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने समय रहते ही फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दिया।