जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री बल ने संयुक्त रूप से पैदल मार्च किया और शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया। जिन्होंने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं होगी। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।
लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों से निर्भीक होकर मतदान में शामिल होने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वनोद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस व कंपनी के जवानों ने कोतवाली से पैदल मार्च शुरू किया। जो नगर के मेला मार्ग, तहसील मार्ग, पुराना बाजार, मीरा रेती, नक्का कुआं रोड, मेरठ रोड, हापुड़ रोड, स्याना रोड, बदरखा, अल्लाबख्शपुर तक पहुंचा।
सीओ आशुतोष शिवम ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व अद्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा उच्चाधिकारी भी लगातार गश्त करेंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान संपन्न कराया जाएगा। वहीं ड्रोन कैमरे की भी मदद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ली जाएगी। इसलिए प्रत्येक मतदाता बेहिचक और बिना किसी के दबाव में आए अपने मताधिकार का खुलकर इस्तेमाल करे। उन्होंने अराजक तत्वों को किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।