जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को पिछले कई दिनों से अज्ञात नंबर से धमकी मिल रही है। युवक अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दे रहा है। धमकी देने वाला आरोपी बरेली का अपराधी बताया जा रहा है, जिसको हापुड़ पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वर्तमान में कहां पर है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
कोतवाली में कुछ पुलिसकर्मियों को पिछले कई दिनों से अज्ञात युवक द्वारा अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। जो पुलिसकर्मियों को भविष्य में अंजाम भुगतने की भी धमकी दे रहा है। कई बार पुलिसकर्मियों ने आरोपी का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। लेकिन उसके बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आया है। पुलिस अब संबंधित नंबरों की कॉल डिटेल, लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही है, जिस युवक का नाम सामने आया है, उसे पूर्व में भी हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। वह मानसिक रूप से बीमार है। मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।