रौटी गांव में हुआ अधिकारियों का दौरा, सर्वसमाज से की शांति बनाए रखने की अपील
सिंभावली (हापुड़)। आगामी मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है और अफवाह फैलाने या गड़बड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है। यह कदम शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
रौटी गांव में होता है मुख्य आयोजन
मोहर्रम के अवसर पर गढ़ और बक्सर सहित कई क्षेत्रों में मातमी ताजियों का जुलूस निकाला जाता है। लेकिन मुख्य आयोजन सिंभावली क्षेत्र के शिया बाहुल्य रौटी गांव में होता है, जहां दिल्ली व अन्य महानगरों में रहने वाले शिया समुदाय के लोग अपने परिवारों के साथ पहुंचते हैं और कई दिनों तक गांव में रुकते हैं।
यह लोग मजलिसों में शिरकत करते हैं और मोहर्रम के दिन ताजियों के जुलूस में भाग लेते हैं। इस बार मोहर्रम छह जुलाई को मनाया जाएगा।
प्रशासन ने गांव में की बैठक
सोमवार को एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ चरुण मिश्रा और थाना प्रभारी सुमित तोमर ने दोपहर बाद गांव रौटी का दौरा किया और भाकियू नेता कैप्टन इरकान के आवास पर सर्वसमाज से जुड़े लोगों के साथ बैठक की।
अधिकारियों ने सभी समुदायों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ बयानबाज़ी या अनुशासनहीनता न करें, और शांति व भाईचारा बनाए रखें। उन्होंने बताया कि सभी आयोजनों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सीसीटीवी निगरानी भी की जाएगी।
प्रमुख बिंदु:
- 6 जुलाई को मनाया जाएगा मोहर्रम
- रौटी गांव में होता है प्रमुख धार्मिक आयोजन
- पुलिस ने बढ़ाई निगरानी, दी अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी
- अधिकारियों ने की सर्वसमाज के साथ बैठक
- शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील