हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में बकरीद के त्योहार पर खुले में पशुओं की कुर्बानी करने वाले चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि बकरा ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस के द्वारा गश्त किया जा रहा था। पुलिस टीम गश्त करते हुए जब गांव सुल्तानपुर में मदरसे के पास पहुंची तो देखा कि चार लोग खुले में पशुओं की कुर्बानी दे रहे थे।
पुलिस द्वारा बताया गया कि खुले में कुर्बानी करना प्रतिबंधित है और कानूनन अपराध है। बावजूद इसके आरोपी खुले में पशुओं की कुर्बानी देते रहे। पुलिस द्वारा जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह पशुओं के अवशेषों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढा खुदवा कर पशुओं के अवशेषों को दबवा दिया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खुले में पशुओं की कुर्बानी करने के मामले में थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर निवासी मतीन त्यागी, नासिर, गुलज़ार और फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।