हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की थाना क्षेत्र के गांव बागडपुर के पास गौकशी करने की घटना को अंजाम देने वाले गोकशों से मुठभेड़ हो गईं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस क्षेत्र अधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की गोकशी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की बदमाशों के पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से एक जीवित गौवंश, 1.5 कुन्तल गौयमांस एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे व दो जिंदा व दो खोखा कारतूस एवं गौकशी करने के उपकरण बरामद किए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं।
जिनके द्वारा दिनांक 3 मई को थाना क्षेत्र के गांव बागडपुर व गामड़ी के बीच खड़जे पर गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान सलमान पुत्र आलम निवासी मौहल्ला शहीद भगत सिंह कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ और इमरान पुत्र महबूब निवासी मौहल्ला लाल बाग, स्वार नगर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है।