जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की देर रात कोतवाली पुलिस की अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न जनपदों में गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक बाइक सवार चोर वाहन चोरी के इरादे से घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत नगर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी बाइक पर सवार होकर आए एक युवक को शक होने पर पुलिस ने रोका तो वह वहां से भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने मेरठ रोड स्थित नहर पुल पर पुलिस पर अपने बचाव को लेकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल अवस्था में बदमाश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन निवासी राशिद उर्फ काला बताया है।
आरोपी ने बताया कि वह वाहन चोरी करने की साजिश में घूम रहा था। सीओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दिल्ली हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड समेत अन्य जनपदों में विभिन्न संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी शातिर चोर है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज ली गई है, जिसके बाद आगे कार्यवाही की जा रही है।