हापुड़ – जनपद हापुड़ के विभिन्न बैंकों में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के तहत रोजाना बैंकों पर चेकिंग की जाती है। इसमें मुख्य रूप से बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को परखा गया। बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई। बिना वजह मौजूद न रहने की हिदायत दी गयी।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में यह अभियान चल रहा है। जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण और बैंक, एटीएम की सुरक्षा के लिए क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम की चेकिंग की गई। बैंक के पास खड़े संदिग्धों की भी चेकिंग की गयी। वहीं, चेकिंग के दौरान बैकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आलर्म आदि को भी चेक किया गया।
सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उसी के संबंध में चेकिंग की गई। बैंकों में संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की बैंकों में चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा।
हापुड़ कोतवाली नगर प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों के मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है।
चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बैंक तथा एटीएम की जांच करते हुए सुरक्षा मानकों को रोजाना परखा जाता है। इस दौरान सभी बैंक व एटीएम के सेंसर अलार्म, बैंक व एटीएम में सुरक्षा के लिए हथियार बंद गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों तथा उनकी गुणवत्ता की जांच की गई।