जनपद हापुड़ धौलाना के गांव पिपलेड़ा में गोवंश को गोकशी के ले जाते समय पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पिपलेड़ा में बसरा कालोनी से ग्राम के रहीसुद्दीन को जीवित गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जबकि गांव के ही शादाब, शहजाद और शावेज भागने में सफल रहे । पकड़े गए के पास से पुलिस ने एक जीवित गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।