हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने हथियार के साथ रील बनाने वालों पर कार्यवाही करते हुए हथियार के साथ रील बनाने का शोक रखने वालों को जेल की हवा खिलाई है।
गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरिक्षण नीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में बंदूक से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बंदूक के साथ रील बनाने वाले दो आरोपियों को थाना क्षेत्र के एसकेएस दी गंगा फार्म से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से फायरिंग में प्रयुक्त एक बंदूक भी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र हेमचन्द कामना वैशाली थाना कौशाम्बी जनपद गाजियाबाद हाल पता एसकेएस दी गंगा फार्म कोटला बागर शाहपुर चौधरी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ और गजराज सिंह पुत्र रुपराम सिंह निवासी बाटूपुरा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ़्तार कर वैधानिक कार्यावही की गईं है।