जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना पुलिस ने बंद दुकानों और मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों और एक सराफ को दबोच लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया सामान भी बरामद किया है।
सीओ अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित हो रही थीं। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुराना देवेंद्र ढाबे के पास चोरी की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों चोरों ने क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। दोनों शातिर चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले एक सराफ को गिरफ्तार किया है।
इनमें सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव अहमदपुरी थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ व योगेंद्र कुमार निवासी ग्राम कांच रोड थाना खानपुर जिला बुलंदशहर शामिल हैं। इसके अलावा एक सराफ नीरज पुत्र उदयवीर निवासी गांव किरयावली थाना नरसेना बुलंदशहर को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गहने, नकदी, पर्स, बैटरी, पांच मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।