नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को कछुओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 कछुए बरामद किए हैं। इन्होंने ये कछुए नौहझील इलाके में यमुना नदी से पकड़े थे। जिनका प्रयोग मांस, सूप और दवाई बनाने में किया जाता है। तस्करों की मोपेड भी बरामद की है।
नौहझील थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ सड़क पर चेकिंग कर रहे थे। तभी दो युवक मोपेड से गुजरे। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने मोपेड की गति बढ़ा दी। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान मोपेड पर रखा प्लास्टिक का कट्टा गिर गया। उसे खोलकर देखा तो 4 कछुए बरामद हुए।
पुलिस ने घेराबंदी कर जितेंद्र पुत्र नील उर्फ नीर निराज्य सेवा समिति रेलवे पार्क के पास थाना कोतवाली, हापुड़ और शिवकुमार पुत्र कालू मीरा की रेती गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नौहझील थाना क्षेत्र से कछुए लेकर टप्पल पहुंचाते थे, जहां से इन्हें दिल्ली ले जाया जाता था। इनका प्रयोग फाइव स्टार होटलों में सूप और भोजन बनाने में किया जाता है। जबकि ऊपरी शैल से दवाई बनायी जाती है।
वनविभाग के बीट प्रभारी अमित कुमार सारस्वत ने बताया कि नौहझील पुलिस ने संरक्षित प्रजाति के कछुओं की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कराई जा रही है।