जनपद हापुड़ के कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के नजदीक से दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन के नजदीक पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दो युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से दो चाकू और 12 हजार 120 रुपये की नकदी बरामद हुई।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों शातिर चोर निकले। गिरफ्तार किए गए चोर चांद निवासी पट्टी 13 बिस्वा ग्राम तोड़ी थाना भोजपुर तथा सादिक निवासी निवाजीपुरा सिंकदर गेट हापुड़ है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर चांद पर गौवध अधिनियम के तहत थाना भोजपुर, गैंगस्टर एक्ट के तहत थाना भोजपुर तथा हापुड़ कोतवाली में भी मुकदमें दर्ज हैं।