जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गढ़ कोतवाली पुलिस ने 14 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात स्याना रोड बागढ़पुर चैकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक बुलेरो पिकअप संख्या यूपी 15 एफटी 6801 की तलाशी लेने पर 14 पेटी अवैध देशी शराब (कुल 472 पव्वे) बरामद हुई।
अवैध शराब के साथ मेरठ के थाना किठौर मौहल्ला कुम्हारान निवासी सलाउद्दीन पुत्र जाहिद व थाना पिलखुआ के जुम्मा मस्जिद आजमपुर देहपा निवासी परवेज पुत्र आसू उर्फ आस मौहम्म को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पकडें गये दोनो अभियुक्तों से 14 पेटी अवैध शराब के साथ एक बुलेरो पिकअप गाड़ी, एक चोरी की मौटर साइकिल संख्या डीएल 5 एससीटी 4320 व एक मोटर साइकिल के पुर्जे भी बरामद हुए है।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों पर गढ़ कोतवाली में चोरी की बाइक बरामद, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा मिनी ट्रक को सीज किया गया। है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।