जनपद हापुड़ कोतवाली पुलिस ने दो अन्तर्राजीय हथियार तस्कर गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध पिस्टल बरामद की है।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस निजामपुर के पास गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले दो अन्तर्राजीय बदमाश हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रकाश पाटिल निवासी कस्बा पेठ, मानिक चौक, ताम्बत अलीअशेतकर वाडा जिला पुणे महाराष्ट्र व अर्जुन पंडित निवासी गांव धायरी जिला पुणे महाराष्ट बताया है। पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्टल बरामद की है।
एएसपी ने बताया कि ये लोग उत्तराखंड घूमने आते थे, जिसके बाद वहां के किसी अवैध हथियार सप्लायर से बात कर उसे 40 हजार में एक पिस्टल खरीद कर लेकर महाराष्ट्र चले जाते थे
और वहां उन्हें 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की कीमत में बेच दिया करते थे। एएसी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। साथ ही उनका अपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है।