हापुड़। थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए है।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए दो जुआरियों को ग्राम पलावाड़ा धर्मकांटा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 1140 रुपये की नकदी व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
जुआरियों की पहचान दिलशाद पुत्र इस्तकार और राशिद पुत्र मेहरबान निवासी ग्राम पलवाडा थाना बहादुरगढ जनपद हापुड। के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि जुआरियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।