हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
थाना पिलखुवा प्रभारी पटनिश कुमार ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के एच पी डी ए बिजलीघर के पास से चुन्नू पुत्र गिरधारी निवासी ढ़ोलको वाली गली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और महबूब उर्फ इरफान पुत्र हबीब निवासी ढ़ोलको वाली गली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के कब्ज़े से दो अवैध तमंचों बरामद किए है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।