हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत फ्रीगंज रोड स्थित एक कालेज के सामने महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे एक मनचले को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल रेशू अपनी टीम के साथ शुक्रवार को फ्रीगंज रोड स्थित एक कालेज के सामने एंटीरोमियो चेकिंग कर रहीं थीं। इसी बीच महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसता हुआ दिखाई पड़ा।
पुलिस टीम ने युवक की हरकतों को देखने के बाद उसे पकड़ लिया। पकडे जाने पर युवक की सारी अकड़ ढीली हो गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवम निवासी मोहल्ला मोती कॉलोनी मोदीनगर रोड बताया। सीओ ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।