जनपद हापुड़ सिंभावली के गांव अकबरपुरं बुकलाना में गणतंत्र दिवस पर ड्राई-डे पर ठेके की शराब को घर पर लाकर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत हुई कार्यवाही।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलते ही गांव अकबरपुर बुकलाना में पहुंच गई और सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर दबिश दी। जहां एक युवक को पकड़ लिया। जो अवैध रूप से देसी शराब के ठेके की शराब को घर में रखकर बेच रहा था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी अनिल कुमार शर्मा निवासी अकबरपुर बुकलाना सिंभावली ने बताया कि वह बुकलाना में देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन है। ड्राई-डे पर शराब की दुकानें बंद होने के कारण घर पर शराब लाकर बेच रहा था।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से 17 पेटी शराब जिसमें 746 पव्वे बरामद हुए। साथ ही आरोपी के पास से 14 सौ रुपये बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई, आबकारी निरीक्षक को सूचना दे दी गई है।