हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने किशोरी का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिंभावली प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व किशोरी के परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर देकर किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
शनिवार को पुलिस ने किशोरी के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी अभिषेक कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी नगला ऊदी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को थाना क्षेत्र के स्याना रोड पर गाँव रजापुर की नहर पटरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गईं है।