जनपद हापुड़ में रास्ते में महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को थाना देहात पुलिस ने गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है।
थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मंगलवार को सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर अश्लील टिप्पणी कसते हुए छेड़छाड़ कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरनगर निवासी फरियाद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचले कही न कही मिल ही जाते है। जिनके कारण कुछ युवतियां घर से निकलने पर सोचती है। ऐसे मनचलों की वजह से महिलाओं व युवतियों को परेशानिया होती है। ऐसे में कई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बालिकाओं/महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने व उनके साथ घटित हो रहे अपराधों से बचने के उपाय भी बताये जा रहे है। वहीं अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जा रही है।