हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिंभावली प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम गावडी बागडपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ थाना सिंभावली जनपद हापुड़ और थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।