हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से अवैध गांजा बरामद किया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को लखपत की मढैया के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। गांजा तस्कर की पहचान आदित्य उर्फ हैप्पी पुत्र प्रदीप निवासी मोहल्ला खटिकान थाना पिलखुवा जनपद हापुड के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया तस्कर शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ जनपद हापुड़ थाना पिलखवा पर आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट आदि के आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।