हापुड़ में नकली गहनों पर होलमार्क लगाकर असली बताकर लोगों को बेचने के मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी ईओडब्ल्यू थाना पुलिस ने कोठीगेट स्थित एक सराफ की दुकान में छापा मारकर सराफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सराफ को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड में महाराष्ट्र ले गई।
उपनिरीक्षक मोहन पंवार ने बताया कि 14 जून 2024 को उनके थाने में केनरा बैंक की शाखा के प्रबंधक अमित कुमार बालाजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रबंधक ने बताया था कि सोलापुर सिटी क्षेत्र के 14 लोगों ने असली सोना बताकर नकली गहने बैंक में गिरवी रखकर करीब 80 लाख रुपये का लोन लिया। लोन देने वाले बैंक कर्मचारियों की जांच में गहने नकली मिले और मामले का पर्दाफाश हो गया।
बैंक अधिकारियों को लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन्होंने हापुड़ के कोठी गेट क्षेत्र के मोहल्ला किशनपुरा निवासी सराफ सचिन कश्यप से खरीदा था। सर्राफ ने महाराष्ट्र के सोलापुर क्षेत्र निवासी 14 लोगों को असली सोना बताकर नकली गहने बेचे थे। सचिन की कोठी गेट में पूजा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उपनिरीक्षक मोहन पवार ने बताया कि आरोपी सराफ नकली गहनों पर होल मार्क लगाकर लोगों को बेचता था। ऐसे स्थिति में बैंक अधिकारी लोन देने से पहले इन गहनों की जांच नहीं कर पाए थे।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी सचिन कश्यप को महाराष्ट्र पुलिस न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र लेकर लौट गई है।