हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना सिंभावली प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा बड्डा नहर पुल के पास चैकिंग की जा रही रही।
चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तो उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।
पुलिस पूछताछ में संदिग्ध युवक की पहचान आमिर पुत्र नफीस निवासी ग्राम जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के पास से अवैध चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।