गढ़मुक्तेश्वर – हापुड़ पुलिस अधीक्षक कुंवर सिंह ने क्षेत्र में गस्त और चेकिंग के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया हुआ है। इसी क्रम में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शराब तस्कर के कब्जे से 20 पव्वे, अवैध देसी शराब, मिस इंडिया मार्का बरामद की है।
बहादुरगढ़ थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं। अभियान के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के बम्बा की पुलिया से गांव पसवाड़ा की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के कब्जे से 20 पव्वे, अवैध देसी शराब, मिस इंडिया मार्का बरामद की है। शराब तस्कर की पहचान अभिषेक पुत्र सतीश सिंह निवासी गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।