जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर के विवाह मंडप में सोमवार को किशोरी की शादी होने की सूचना पर पुलिस और बाल कल्याण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन, टीम के पहुंचने से पहले दुल्हा-दुल्हन समेत परिजन वहां से चले गए। हालांकि टीम ने दुल्हन की बहन से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सोमवार की दोपहर डायल 112 नंबर पर पुलिस को क्षेत्र के विवाह मंडप में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली पुलिस और बाल कल्याण विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां मामले की जांच की गई, लेकिन इससे पहले ही दुल्हा-दुल्हन और उनके परिजन वहां से चले गए। इस दौरान दुल्हन की बहन पुलिसकर्मियों को वहां पर मिल गई, जिसे मंडप में रोक लिया गया।
कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि बागपत के गांव निवासी किशोरी की शादी युवक के साथ की जा रही थी। हालांकि, महिला का दावा है कि शादी की फर्जी सूचना थी। जबकि अभी रिश्ता कराते हुए केवल गोद भराई की रस्म की गई है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। दुल्हन से बात करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।