जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में पिछले 15 दिन से जहरीले सांप की दहशत है। एक बार फिर से किसान को डसने के बाद ग्रामीणों के जहन में दहशत बढ़ गई है। गांव में डर का माहौल है। रात के मौसम में बदलाव होने के बाद लोग अभी भी घरों के बाहर सर्द हवाओं में सोने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही सांप के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
20 अक्तूबर की रात को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को डस कर मौत की नींद सुलाने वाला सांप अभी तक भी ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है। वहीं गांव में एक बार फिर से किसान को डसने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। गांव में टीम निंरतर सांप को पकड़ने का प्रयास कर रही है, वन विभाग, एनजीओ और सपेरे चार सांप पकड़ भी चुके हैं, लेकिन वह भी जहरीली प्रजाति के नहीं थे। लेकिन अभी तक जहरीला सांप पकड़ में नहीं आ सका है।
एनजीओ के सदस्यों और वन विभाग की टीम ने जागरूक कर ग्रामीणों के मन से डर निकालने की कोशिश की। भाई दूज पर बहनों ने भाइयों का तिलक कर सांप से उनकी रक्षा की कामना की है। वहीं ग्रामीणों ने भी वन विभाग से सांप के डर से निजात दिलाने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि सांप को पकड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है, धामन और अन्य प्रजाति के कुछ सांप पकड़े गए। जहरीले सांप को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।