हापुड़ जिले में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। दिवाली से पहले ही प्रदूषण पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बुधवार को शहर में प्रदूषण का स्तर 370 दर्ज किया गया। पूरे दिन आसमान में धुंध छाई रही और लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया। हालात को देखते हुए परेशान अभिभावकों ने बच्चों के स्कूलों में अवकाश की मांग उठाई है।
मंगलवार को एक दिन पहले ही प्रदूषण करीब सौ अंक घट गया था, जबकि बुधवार को एक बार फिर सौ अंक बढ़कर यह 370 तक पहुंच गया। बुधवार को भी धुंध और प्रदूषण के कारण आंखों में जलन का अहसास हुआ। उम्मीद की जा रही थी दिवाली तक मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन प्रदूषण की स्थिति और बुरी रहेगी। आतिशबाजी हुई तो प्रदूषण कई गुना तक बढ़ जाएगा।
वहीं अभिभावकों का कहना है कि प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बच्चों के स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। लेकिन हापुड़ में छुट्टी नहीं हुई है। ऐसे में अभिभावकों ने स्कूलों में अवकाश और ऑनलाइन कक्षा चलाने की उठाई मांग है।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की प्रदूषण की स्थिति पर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए है। एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदूषण से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।