जनपद हापुड़ में जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को सिंभावली व ततारपुर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने अभी तक 1.5 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है।
रेलवे रोड स्थित गंगा नगर कालोनी निवासी अंशुल कंसल की बुआ का बेटा विभोर कंसल गौतमबुद्धनगर नगर के दादरी की अनाज मंडी में रहता है। दोनों ने साझेदारी में स्टोन हिल प्लाईवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से थाना देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में फैक्ट्री संचालित कर रखी है।
थाना सिंभावली क्षेत्र में दोनों का इसी से संबंधित प्लांट है। शुक्रवार दोपहर गाजियाबाद एसआइबी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन ब्रांच) में डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश दीपांकर के नेतृत्व में 50 सदस्य टीम ने प्लाईवुड फैक्ट्री पर छापा मारा।
टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। इसके बाद टीम के कुछ सदस्य गाड़ियों में सवार होकर सिंभावली स्थित विनियर प्लांट पहुंचे। छापामार कार्यवाही की मामले की जानकारी पर स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
टीम ने फैक्ट्री मालिकों को मौके पर बुलाकर दस्तावेज कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है। डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश दीपांकर ने बताया कि जांच में पता चला कि पिछले कुछ वर्ष से अब तक बिलों के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ की टैक्स चोरी करना सामने आया है।
काफी दिनों से टीम के सदस्य व्यापारी पर निगाह जमाए हुए थे। अभी तक करीब डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है। टीम अभी प्रपत्रों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुल टैक्स चोरी का पता चल सकेगा।