हापुड़। धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, सुखद बात यह है कि अब हापुड़ में भी खिलाडिय़ों को क्रिकेट में करियर बनाने का मंच मिल रहा है।
जिले की कई प्रतिभाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी हमेशा खेल क्षेत्र से जुड़े रहे। उनकी स्मृति में इस तरह के कार्यक्रम सराहनीय है।
धर्मेश तोमर रविवार को जेएमएस वल्र्ड स्कूल में बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित अंडर-16 वर्ग की मंडलीय क्रिकेट लीग मैच के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल हमेशा खेल की भावना से खेलने चाहिए। जीत हार को लेकर कभी विचलित नहीं होना चाहिए।
सदर एसडीएम सुनीता सिंह ने कहा कि हार हमें अनुभव देकर जाती है, इससे सीख लेनी चाहिए। किसी भी क्षेत्र में हमेशा जीत ही नहीं होती, कई बार हार भी होती है। उस हार से हमें सबक लेकर सुधार की ओर बढऩा चाहिए। युवा ऊर्जा से भरे होते हैं, अपनी ऊर्जा हमेशा देश हित में ही लगाएं। शॉर्टकट के चक्कर में न पड़े, कड़ी मेहनत से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
बुलंदशहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अनिल त्यागी जी की स्मृति में रविवार से अंडर 16 की मंडलीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ। जिसमें पहला मैच हापुड़ और बुलंदशहर की टीम के बीच खेला गया । हेमंत अरोड़ा के 106 रनों की बदौलत हापुड़ की टीम ने बुलंदशहर को 4 विकेट से हराया।