हापुड़ जिले में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए धौलाना क्षेत्र में एक और प्लेज पार्क बनाया जाएगा। 100 बीघा से अधिक भूमि को चिह्नित किया गया है। इस पर योजना को अंतिम रूप देने के लिए जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) को पत्र भेजकर अनापत्ति प्रमाण-पत्र मांगा गया है। योजना के तहत अभी तक जिले में गांव सबली में प्लेज पार्क विकसित किया गया है, जिसमें करीब 35 एमएसएमई की इकाइयां स्थापित हो रही हैं। उद्योग विभाग गांव सबली के बाद इस क्षेत्र में जिले का दूसरा प्लेज पार्क बनाने की तैयारी में है।
जिले में भूमि का संकट है। जबकि, उद्योग अस्थाई रूप से सैकड़ों की संख्या में लग चुके हैं। उद्योगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए यह प्लेज पार्क निजी लोगों की जमीन पर प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए जा रहे हैं। प्लेज पार्क बनने से हापुड़, धौलाना में जिले के हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। दो पार्क स्थापित होने पर 70 से अधिक एमएसएमई औद्योगिक इकाइयां लगेंगी।
पीपीपी मॉडल पर कृषि भूमि का भू-उपयोग औद्योगिक कराने में इकाइयों और प्लेज पार्क को परिवर्तनशुल्क से मुक्त कर दिया गया है। ऐसे में प्राप्त आवेदनों के बाद जिले में तीन प्लेज पार्क प्रस्तावित हुए हैं, इनमें से एक पार्क सबली में विकसित हो चुका है। योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन और क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है।
वर्तमान में जिलेभर में 2500 से ज्यादा इकाइयां पंजीकृत हैं। इन औद्योगिक इकाइयों को और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कुछ समय पहले प्लेज योजना लाई थी। प्लेज स्कीम (प्रमोटिंग लीडरशिप एंड इंटरप्राइज फॉर डेवलपमेंट ऑफ ग्रोथ इंजन) के तहत 10 से 50 एकड़ की निजी जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित की जाएगी।
उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह- ने बताया की धौलाना क्षेत्र में प्लेज पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए जीडीए से एनसीओ मांगी गई है। एनओसी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।