हापुड़ में अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हापुड़ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक 1 फीट ऊंचा होगा जिससे ट्रेनों की संरचना में हो रहे बदलाव से यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। स्टेशन पर रोजाना 25 जोड़ी से अधिक साप्ताहिक, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। अमृत भारत योजना में शामिल होने के बाद रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है। जहां रेलयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। इस योजना के अंतर्गत करीब 300 मीटर लंबे प्लेटफार्म नंबर का सौंदर्याकरण भी किया जाएगा, इसके साथ ही प्लेटफार्म को एक फिट ऊंचा बनाया जाएगा।
ट्रेनों में एलएचबी कोच शामिल किए जाने से यात्रियों को ट्रेन से उतरने और चढ़ने में परेशानी होती थी, लेकिन अब ट्रेनों के कोच की संरचना में हो रहे बदलाव के चलते प्लेटफार्म एक फिट ऊंचा किया जाएगा, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में परेशानी नहीं होगी। प्लेटफार्म ऊंचा बनने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। ऊंचा करने का कार्य की शुरुआत हो चुकी ह तीस फीसदी कार्य भी पूरा कर लिया गया है।