हापुड़ हापुड़ जिला अस्पताल में मरीजों के लिए नई स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू हो गई हैं। डेंगू और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग प्लेटलेट्स, प्लाजमा और जंबू पैक मुहैया कराएगा। ब्लड बैंक में इनकी यूनिट शुरू हो गई हैं। जल्द ही स्टोरेज भी शुरू होगा। साथ ही डायलिसिस यूनिट की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। डायलिसिस यूनिट के शुरू होने से मरीजों को एक ही स्थान पर विभिन्न जांच और उपचार की सुविधा मिलेगी।
हापुड़ को जिला बनने के करीब 13 साल बाद सरकारी ब्लड बैंक की सुविधा मिली है। सीएचसी में एक ब्लड स्टोरेज यूनिट जरूर बनी थी, लेकिन इसका मरीजों को लाभ कम ही मिला। अब जिला अस्पताल में 100 यूनिट क्षमता का ब्लड बैंक चालू हो गया है। जिसमें मरीजों की जरूरत के अनुसार खून की मांग को पूरा किया जा रहा है।
डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों के दौरान मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ेगी। जिसकी पूर्ति जिला अस्पताल में बने ब्लड बैंक से पूरी होगी। सामान्य रक्त के साथ ही प्लेटलेट्स, प्लाजमा, जंबू पैक मरीजों को मिल सकेगा। बता दें कि इन दिनों बहुत से मरीज पीलिया से पीड़ित हैं, जिनकी प्लाजमा थेरेपी की जरूरत पड़ती है। ऐसे मरीजों को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
जिला अस्पताल में पैथेलॉजी लैब का विस्तार किया जा रहा है। केंद्र की योजना में इसे शामिल किया गया है। ऐसे में मरीजों को अब एडवांस जांच की सुविधा मिलेगी। इसके साथ हेपेटाइटिस, टीबी, थॉयराइड समेत महत्वपूर्ण जांचें भी मरीजों की हो सकेंगी।
डॉ. सीएमएस हेमलता- ने बताया की जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार, जांच की सुविधा मिल रही है। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स, प्लाजमा, जंबू पैक की सुविधा मरीजों को मिलेगी।