हापुड़ में योजनाओं की गति को तेज करने और गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने और पौधे लगे हैं या नहीं, इसकी पूरी जानकारी सीएम डैशबोर्ड पर शुरूआत से ही अपलोड करनी होगी। सीएम डैशबोर्ड पर प्रत्येक योजना को लेकर रैंकिंग मिलती है। पौधारोपण कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए इसे भी रैंकिंग दी जाएगी।
पिछले वर्ष जिन विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था। वह कई माह तक जिओ टैंगिंग का कार्य पूरा नहीं कर सके थे। इस पर डीएम और सीडीओ ने वन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। इस पर शासन ने भी नाराजगी जताई थी। ऐसे में पौधों की जीवित्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब शुरूआत से ही पौधों की जीवित्ता और जिओ टैंगिग का डाटा भी दर्ज करना होगा।
जिसमे सीएम डैशबोर्ड से पौधरोपण पर नजर रखी जाएगी। पौधारोपण कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए इसे भी रैंकिंग दी जाएगी। यदि रैंकिंग गिरती है तो इसका सीधा असर जिले के विकास कार्यों की रैंकिंग पर भी पड़ेगा।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी विभागों को पौधारोपण की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। अग्रिम मृदा कार्य जैसे गड्ढा खुदान एवं सुरक्षा व्यवस्था, सिंचाई हेतु बोरिंग व्यवस्था तथा स्थलवार वृक्षारोपण एक्शन प्लान अपने स्तर पर हर हालत में तैयार करना है।