वन विभाग का अभियान 7 जुलाई तक चलेगा, 26 विभाग लेंगे भाग
हापुड़। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जिले में मंगलवार से पौधरोपण अभियान की शुरुआत हो रही है। इस अभियान के तहत 26 विभागों की सहभागिता में कुल 8,94,421 पौधे लगाए जाएंगे। अभियान का संचालन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है और यह 7 जुलाई तक चलेगा।
वन विभाग के अनुसार, 1,55,000 पौधे विभाग खुद रोपेगा, जबकि अन्य विभागों द्वारा 7,54,421 पौधे लगाए जाएंगे। हालांकि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में एक लाख पौधे कम लगाए जा रहे हैं।
डीएफओ अर्शी मलिक ने बताया कि अभियान की शुरुआत मंगलवार को विजडम पब्लिक स्कूल, आलमगीरपुर और बायोडायवर्सिटी पार्क में 31 पौधों के रोपण से होगी। इसके अलावा:
- बुधवार को श्रीकृष्ण आश्रम, ब्रजघाट में 5 पौधे
- बृहस्पतिवार को राजपुताना इंटर कॉलेज में 11 पौधे,
- ग्राम समाज मुरादपुर में 50 पौधे लगाए जाएंगे।
हर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। गड्ढों की खुदाई पहले ही पूरी कर ली गई है।