जिले में पौधरोपण का अभियान अभी भी जारी है। लेकिन इस दौरान लगाए गए पौधे सूखने शुरू हो गए हैं। बड़ी बात है कि सरकारी भवनों के बाहर लगाए गए पौधों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में तेज धूप की मार ये नए पौधे नहीं झेल पाए और अभियान खत्म होने से पहले ही सूख गए।
पौधरोपण अभियान-2023 के अंतर्गत जिलेभर में 9.71 लाख पौधे लगाए गए थे। इसके लिए सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित कर पौधे सौंप दिए गए। जिले में पीडब्लूडी, वन विभाग, पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास विकास, पंचायती राज विभाग, नगर पालिका, खंड विकास कार्यालय सहित सभी सरकारी विभागों को यह लक्ष्य दिया गया था।
पेड़-पौधे धरती के आभूषण हैं। इनके बिना जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए धरती को हरा-भरा रखने के लिए जिले में हर वर्ष वृहद रूप से पौधरोपण अभियान चलाया जाता है। इस दौरान लाखों पौधे लगाए जाते हैं। पौधों को न तो वक्त पर पानी दिया जाता है और न ही मवेशियों से बचाने के लिए को खास इंतजाम किए जाते हैं।
22 जुलाई को सभी विभागों के साथ अधिकारियों में पौधों को रोपित करने का जोश दिखाई दिया। एसएसवी कॉलेज में प्रमुख सचिव अजय चौहान के अलावा सांसद विधायक व अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण किया था। एसएसवी कॉलेज, विकास भवन, एसपी कार्यालय, गोशाला और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अधिकतर पौधे सूख गए।