जनपद हापुड़ में बरसात के मौसम में सड़क पर गडढे जानलेवा बन रहे हैं। बुलंदशहर रोड पर एक कार गडढे में अनियंत्रित होकर पलट गई।
हापुड़ के बुलदंशहर रोड पर पिछले एक वर्ष से सीवरेज निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते बुलंदशहर रोड पर कई स्थान पर गड्ढे हो रहे हैं।
इन गडढो पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। बुधवार की रात भी बुलंदशहर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर गिर गई। कार पलटने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से कार को सीधा कराया।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, आए दिन सड़क पर लोग गिर रहे हैं। लोगों की मांग है कि कार्य जल्द पूरा हो, जिससे हादसे नहीं हो सके।