हापुड़ में 95 करोड़ से पीने के पानी की पाइपलाइन बिछेगी। पीने के पानी का संकट दूर होगा। जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत तीसरे चरण में यह काम हो रहा है। इस योजना में शहर के बुलंदशहर रोड, फ्री गंज रोड व तहसील चौपला से गढ़ रोड के मोहल्लों को शामिल किया गया है। जिससे करीब डेढ़ लाख शहरवासियों को पेयजल किल्लत से निजात मिलेंगी।
शहर में तीन चरणों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल निगम कार्य कर रहा है। दो चरणों के कार्यों की स्वीकृति के बाद शेष भाग के लिए करीब 95 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी गई है। इस डीपीआर की स्वीकृति के लिए पहले 21 मार्च को लखनऊ में बैठक होनी थी। लेकिन बजट की कमी के चलते इसे वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
शहर के मोहल्ला लज्जापुरी, आदर्शनगर कॉलोनी, गणेशपुरा, शिवगढ़ी, राजीव विहार, चमरी, रामगढ़ी, गांधी विहार, अली नगर, करीमपुरा, आवास विकास संजय विहार, मजीदपुरा, त्रिलोकपुरी, रफीकनगर न्यू, सोटावाली, न्यू भीमनगर, अंबेडकर नगर, मोती कालोनी, सिकंदर गेट, अशोक नगर आदि मोहल्लों में योजना के तहत कार्य होंगे। इन मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन पुरानी हैं। जबकि, कुछ मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन ही नहीं है।
जल निगम नगरीय अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन- ने बताया की 33 करोड़ के कार्यों का टेंडर अगले दो दिनों के अंदर खुल जाएगा। जिसके बाद मई माह में कार्य प्रारंभ करने की कोशिश रहेगी। 95 करोड़ की डीपीआर बनाकर भी भेजी गई थी, इसकी प्रस्तुति इसी माह लखनऊ में होगी। अभी तारीख तय नहीं हुई है।