हापुड़ के फ्री गंज रोड पर आंबेडकर कांप्लेक्स के बाहर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के कारण पिछले पांच दिनों से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं, पुलिस लाइन के पास भी लीकेज से प्रतिदिन सड़क पर हजारों लीटर पानी बह रहा है। इससे सुबह शाम सड़क पर पानी बर्बाद हो रहा है। शिकायतों के बाद भी नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
नगर में जगह-जगह पानी की पाइप लाइनों में लीकेज की समस्या है। समय से मरम्मत न होने से शुद्ध पेयजल सड़क व नालों में बह जाता है। इस बर्बादी को नगर पालिका रोक नहीं पा रही है। पिछले पांच दिनों से फ्री गंज रोड पर कचहरी के बाहर कांप्लेक्स के सामने बिजली का खंभा लगाने के लिए गड्ढा खोदा गया था। इस दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई। जिसकी वजह से पानी नालों में बह रहा है।
नगर पालिका में शिकायत के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसी ने सुध नहीं ली है। इससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। आसपास के दुकानदारों में नाराजगी है। दुकानदार रामू, शिव नारायण, कुलदीप और उमेश ने बताया कि इस मार्ग पर जर्जर खंभे व तारों को बदलने का काम चल रहा है। गड्ढा खोदने के दौरान पानी की पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। लीकेज के कारण पानी का प्रेशर कम हुआ है।
मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के पास भी सड़क से गुजर रही पाइप लाइन में लीकेज है। कई दिनों से लीकेज होने के बाद भी किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है। इस कारण हर दिन मुख्य मार्ग पर सड़क पर पानी बहकर नालों में जा रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मौके पर टीम को भेज दिया गया है। लीकेज को सही करा रहे हैं।