जनपद हापुड़ के पिलखुवा में मोहल्ला गढ़ी कनखली के पास सड़क के बीच आए 12 खंभों को हटाने के लिए नगर पालिका ने डेढ़ साल पहले 11.55 लाख रुपये ऊर्जा निगम को दिए थे। लेकिन अभी तक इन्हें शिफ्ट नहीं किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने इस संबंध में डीएम प्रेरणा शर्मा और शासन को पत्र भेजा है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि 2021-22 में पालिका ने गढ़ी कनखली से लेकर चंदर चाय वाले की दुकान तक सड़क के चौड़ीकरण और इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य कराया था। मार्ग चौड़ा होने से 12 बिजली के खंभे सड़क के बीच में आ गए थे। जिस कारण हादसे का खतरा बना है।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम को खंभों को सड़क के बीच से हटाकर किनारे पर शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए पालिका द्वारा 18 अगस्त 2022 को 11 लाख 55 हजार 811 रुपये का एस्टीमेट भी ऊर्जा निगम कार्यालय में जमा कराया जा चुका है। इसके बावजूद अभी तक खंभों को शिफ्ट नहीं किया गया है।राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिससे रास्ता अवरोध होने के साथ हादसों का खतरा बना है।
निगम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि यह मामला उनके आने से पहले का है, इसलिए अभी तक संज्ञान में नहीं है। जल्द ही मौके का निरीक्षण कर खंभों को शिफ्ट करा दिया जाएगा।