हापुड़ में बुधवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। विभिन्न इलाकों में तेज आंधी आई।जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं आंधी से काफी नुकसान भी हुआ। बुधवार शाम आई आंधी में रजपुरा बिजलीघर के पांच खंभे बाबूगढ़ में हाईवे पर गिर गए। इनकी चपेट में आने से बाबूगढ़ बिजलीघर की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दोनों बिजलीघर से जुड़े इलाकों की सप्लाई प्रभावित हो गई।
बुधवार को दोपहर बाद अचानक बादल छा गए। देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। लेकिन, वही दूसरी तरफ बाबूगढ़ में हाईवे किनारे बनी दशकों पुरानी लाइन के खंभे उखड़कर हाईवे पर जा गिरे। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, दो बिजलीघरों की लाइनें क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई ठप हो गई। बाबूगढ़ नगर पंचायत के साथ ही रजपुरा बिजलीघर से जुड़े गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। लाइनों को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं, शहरी और देहात अंचल में भी आंधी के कारण सप्लाई प्रभावित रही।
धौलाना में इन दिनों उर्स लगा है, जिसमें टैंट आदि से दुकानें बनाई गई थी। बुधवार शाम तेज आंधी के कारण इस तरह की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार को भी दिनभर भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। उमस और गर्म लू के थपेड़ों ने बुरा हाल कर दिया। धूप से बचने के लिए लोग छाता आदि का सहारा लेकर चल रहे थे। हालांकि दोपहर बाद शाम को आसमान में धुंध छा गई और धूल भरी आंधी चलने लगी। इससे तापमान में तो कुछ गिरावट आई, लेकिन धूल ने लोगों को खासा परेशान किया।
मौसम विज्ञानी अशोक कुमार ने बताया कि नौतपा का असर अभी कम नहीं होगा। एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार ने बताया कि रजपुरा बिजलीघर के पोल बाबूगढ़ बिजलीघर की लाइन पर गिरने से सप्लाई प्रभावित हुई। आंधी के कारण लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसे चालू कराया जा रहा है।