जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर की जर्जर सड़कें जल्द दुरुस्त होंगी वहीं सफाई के अलावा सड़कें रोशनी से जगमगाएंगी। लंबे समय से अटके 15वें वित्त आयोग के 6.50 करोड़ के प्रस्ताव को डीएम प्रेरणा शर्मा से विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है। नगर में सड़कों के निर्माण के अलावा लाइट के लिए सामान खरीदने की स्वीकृति मिली है। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जाएगी। विकास कार्यों के बाद शहरवासियों को राहत मिलेगी।
नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने 15वें वित्त आयोग से आवंटित करीब 6.50 करोड़ रुपये की धनराशि से शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों, लाइट और साफ-सफाई के लिए मशीन एवं सामान खरीदने का प्रस्ताव बनाकर डीएम को भेजा था। लेकिन डीएम ने पालिका द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर आपत्ति लगाते हुए शासन की गाइडलाइन के तहत प्रस्ताव पुनः बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे।
डीएम के आदेश पर पालिका के अधिकारियों ने प्रस्ताव में फेरबदल किया। जिसके बाद शुक्रवार की शाम डीएम ने अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। नगर पालिका ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम शुरू कराए जाएंगे। नगर में 11 सड़कों के निर्माण के अलावा 500 लाइट और सफाई के लिए सामान खरीदने की स्वीकृति मिली है।
इन प्रस्तावों में शहर की 11 कच्ची सड़क, जिनका नगर पालिका द्वारा निर्माण नहीं कराया गया, उनके निर्माण के अलावा प्रकाश पथ के लिए 45, 90 वाट की 500 लाइट, एक जेसीबी मशीन, तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली, 10 टिपर, एक नाला क्लीनिर, 25 बड़े डस्टबिन (पार्कों मे रखने के लिए) और शहर में खराब पड़े 70 हैंडपंपों के रीबोर कार्यों को मंजूरी मिली है।