जनपद हापुड़ के पिलखुवा में खूंखार बंदरों के आतंक से अब शहर वासियों को निजात मिलेगी। नगर पालिका परिषद ने शहर से बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा के कलंदरों को ठेका दिया है। मथुरा से आए कलंदर आठ सौ रुपये प्रत्येक बंदर के हिसाब से धनराशि लेंगे।
शहर के लेकर गांवों तक बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। बंदरों का इतना आतंक है कि घरों पर लोहे के जाल लगवाने पड़ रहे हैं। बच्चे छत्त, गली में अकेले खेल नहीं सकते हैं। अभिभावकों को डर रहता है कि बच्चों को बंदर काट लें। बंदरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।
नगर के रजनी बिहार, सर्वोदय नगर, आर्य नगर, गांधी कॉलोनी, मोहन नगर, सद्दीकपुरा, गढ़ी, पुरा, शिवाजी नगर, रमपुरा, रेलवे रोड समेत अन्य मोहल्लों में आए दिन बंदर किसी न किसी पर हमला करते रहते हैं।
लोगों को बच्चों को स्कूल छोड़ने एवं लाते समय हाथ में डंडा लेकर चलना पड़ता है। बाजार से फल-सब्जी एवं मिठाई तक लेकर घर नहीं जा सकते हैं। महिलाएं अपने मकानों की छत पर कपड़े तक नहीं सुखा पा रही हैं। बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए नगर पालिका परिषद ने शहर से बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा की एक संस्था को ठेका दिया है। पिलखुवा में बंदरों के उत्पात से लोगों को निजात मिलेगी।