पिलखुवा। नगर पालिका क्षेत्र पिलखुवा में अब घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया है। गुड-8 स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद नामक कंपनी को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का ठेका दिया गया है। कंपनी प्रत्येक घर, दुकान और ठेले से ₹50 मासिक शुल्क वसूलेगी और इसके बदले रसीद भी देगी।
नगर क्षेत्र में लंबे समय से कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था अस्त-व्यस्त चल रही थी, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका ने यह जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था सभी वार्डों में एक साथ शुरू की जाएगी।
गीला-सूखा कूड़ा होगा अलग-अलग संग्रह
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह निर्णय स्वच्छ भारत मिशन के तहत लिया गया है। निजी कंपनी द्वारा गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग संग्रह किया जाएगा, जिससे कचरे का बेहतर निस्तारण हो सके।
उन्होंने कहा कि जो लोग निर्धारित शुल्क नहीं देंगे, उनके खिलाफ जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही कंपनी के कर्मचारी मोहल्लों में घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू करेंगे।
पार्षदों को निर्देश, जनता को करें जागरूक
ईओ इंद्रपाल सिंह ने सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने वार्डों में इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराएं और जनता को जागरूक करें कि वे समय पर शुल्क जमा करें, ताकि शहर को साफ-सुथरा और कूड़ा मुक्त बनाया जा सके।