हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरियो की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरियो की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित दो चोरों को ग्राम हिण्डालपुर मोड से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 6 हज़ार रुपये की नकदी, दो चांदी के बिछिया, दो चांदी की पायल और एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर शातिर किस्म के चोर हैं।
जिनके द्वारा ग्राम गालंद में मोबाईल की दुकान में चोरी, मौहल्ला अर्जुन नगर में बंद पड़े मकान में चोरी व ग्राम रघुनाथपुर में मकान से बर्तन चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। मंगलवार को चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए शातिर चोर दीपक उर्फ राजकुमार पुत्र श्रीचंद निवासी मोहल्ला भोलापुरी थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है।