धौलाना रोड से दबोचा गया आरोपी साहिल, बालिका को सुरक्षित किया परिजनों के हवाले
हापुड़ – जनपद में लापता और अपहृत बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत थाना पिलखुवा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मु0अ0सं0 419/25 धारा 137(2), 61(2) बीएनएस से संबंधित एक अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही मुख्य आरोपी को धौलाना रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपहृता सुरक्षित, आरोपी सलाखों के पीछे
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान साहिल पुत्र जहीर निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता को बिना किसी क्षति के बरामद किया और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।
ऑपरेशन स्माइल बना उम्मीद की किरण
हापुड़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन स्माइल अभियान, लापता/अपहृत बच्चों को ढूंढ़कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का एक सराहनीय प्रयास है। इस मामले में भी पुलिस की मुस्तैदी से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।
जांच जारी, होगी कड़ी कार्यवाही
थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।