जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पबला रेलवे फाटक आज (शुक्रवार) को बंद रहेगा। इस दौरान लोग रेलवे रोड एवं चंडी रोड फाटक से आवागमन कर पाएंगे।
पबला मार्ग पर जीएस मेडिकल कॉलेज के पास रेलवे फाटक शुक्रवार को बंद रहेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ चमन प्रकाश ने बताया कि रेलवे लाइन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसी के चलते पबला मार्ग स्थित फाटक संख्या 82 सी शुक्रवार सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक बंद रहेगा। किसी कारणवश रात तक कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो अगले दिन यानी शनिवार को भी फाटक बंद रहेगा। इस दौरान लोग रेलवे रोड एवं चंडी रोड फाटक से आवागमन कर पाएंगे।